ऐसी पांच Royal Bike जो 2025 में बहुत ही कम प्राइज में मील रही हैं।

2 लाख के प्राइस पॉइंट पर वैसे तो मार्केट
में कई सारी बाइक्स मौजूद है। लेकिन अपने
प्राइस को उम्दा फीचर्स के साथ जस्टिफाई
करें।

ऐसी काफी चुनिंदा बाइक्स है। उन्हीं
में से हमने चुज करके। आपके लिए लाई है
टॉप फाइव बेस्ट बाइक्स अंडर 2 लाख।

दोस्तों नंबर पांच पर आती है।

Hounda CB 350 Motorcycle यह बाइक रेट्रो मॉडल लूक कैरी करती है।

Round Led Hed Lamp With Chrome Bezel बाइक का लुक और एनहांस कर देती हैं। साथ ही बाइक आपको Chrome फिनिश में देखने को मिल जाएगी।

दोस्तों Hounda CB350 में लगा है 348CC का इंजन जो की जनरेट करता है 20Bhp का पावर एवं 30 Nm टॉर्क। इस बाइक की फुल कैपेसिटी है 15 लीटर और यह बाइक आपको 35 Kmpl का माइलेज निकाल कर दे देंगी।

आपके सेफ्टी के लिए बाइक
में फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ डिस्क
ब्रेक लगे हैं। विद ड्यूल चैनल एबीएस बाइक
का ड्राइव वेट है 187kg और सीट हाइट है
800 एमएम।

दोस्तों Honda CB 350 की एक्चुअल शोरूम प्राइस है मात्र 2,00,000 रुपए।

नंबर चार पर लिस्ट में आता है।

इस बाइक का डिजाइन और लुक काफी स्मूथ और पाइग्रेसी रखा गया है। खास करके उन राइडर के लिए जिन्हें तगड़ी प्रफोमेस के साथ स्टाइल भी चाहिए। बाइक के हेड और टेल लैंप में प्रीमियम लाइटिंग डिजाइन देखने मिल जाएगा।

साथ ही मस्कुलर फ्यूल टैंक शार्प एंड बोल्ड लाइंस वाले ग्राफिक्स बाइक का लुक और एनहांस कर देते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो, hero3 250r में लगा है 249 सीसी का इंजन जो कि जनरेट करता है 26 बीएप की पावर और 23.5 एएम टॉर्क।

बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 11.5 लीटर। और यह बाइक आपको 35 केएमपीएल का
माइलेज निकाल कर दे देगी। बाइक में फ्रंट
एंड रियर दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक देखने
मिल जाएंगे।

विद ड्यूल चैनल एबीएस बाइक का
ड्राइव वेट है 167 kg और सीट हाइट है
806 एएम Hero Xtream 250 R की एक्चुअल शोरूम प्राइस है 180,000 रुपए।

दोस्तों अगली बाइक खास Royal एवं Enfield फैंस के लिए है।

यह बाइक चार्म एवं मॉडर्न इंजीनियरिंग का परफेक्ट ब्रांड है। फ्रंट में Royal Enfield Classic Round का Headlamp टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक विथ लेजेंड रॉयल इनफील्ड बैजिंग आपको देखने को मिल जाएगी।

साथ ही बाइक को दी गई। क्रोम फिनिशिंग जो बाइक का लुक काफी एनहांस कर देते हैं। दोस्तों क्लासिक 350 लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों ही मामलों में दमदार साबित होती है। इसमें लगा है 349 सीसी का पावरफुल इंजन जो कि जनरेट करता है 20 बीएचपी की पावर और 27 एएम टॉर्क।

इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 13 लीटर। और यह बाइक आपको 35 केपीएल का माइलेज निकाल कर दे देगी। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक
लगा है। विथ सिंगल चैनल एबीएस बाइक के
ड्राइव वेट की बात करें। तो बाइक का ड्राइव
वेट है 195 केज। और सीट हाइट है 805 एए।

दोस्तों Royal Enfield Classic 350 की एक्चुअल शोरूम प्राइज हैं 193,000 रुपए।

नंबर दो पर लिस्ट में नाम आता हैं।

Yamaha R15 V4 Motorcycle

इसका फुल फायरिंग एरोडायनेमिक डिजाइन Yamaha के मोटो जीपी बाइक से इस्पाइड है और फ्रंट में twin led Headlamps at the front होने से राइटर को काफी पसंद आता है।

साथ ही प्रीमियम पेंट,
फिनिशेज और ग्राफिक आपको बाइक में देखने
मिल जाएंगी। परफॉर्मेंस की बात करें तो Yamaha R15 V4 में लगा है 155CC का इंजन जो की जेनरेट करता है 18bhp का पावर और 40nm का टॉर्क।

और बाइक की फुल टैंक कैपसिटी है 11लीटर और यह बाइक आपको 51kmpl का माइलेज निकालकर दे देगी।

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ आपको डिस्क ब्रेक देखने मिल जाएंगे। विद ड्यूल चैनल एबीएस। बाइक का ड्राइव वेट है 141kg और सीट हाइट है 815 एए।

दोस्तों Yamaha R15 V4 की शोरूम प्राइस है 184,000 रुपए।

दोस्तों अब आगे बढ़ते हैं बाइक की आखिरी और नंबर वन बाइक।

Bajaj Pulsar Ns4002

जो है बजाज कंपनी की Pulsar Ns4002 बाइक का लूक, एग्रीसीब और स्मूथ देखने को मिल जाता है। snarp and Muscular body work। फ्रंट में आपको twin por led hub के साथ एग्रीसी डिजाइन वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा। with एरोडायनेमिक पैनल। दोस्तों बाइक के लूक के साथ इसका परफॉर्मेंस भी काफी अग्रेसिव हैं।

इस बाइक में लगा है 373 सीसी का पावरफुल इंजन जो कि जनरेट करता है 39.4 बीएप की पावर और 35 एएम टॉर्क। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 12 लीटर। और यह बाइक आपको 34 kmpl का माइलेज निकाल कर दे देगी।

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ आपको डिस्क ब्रेक देखने मिल जाएंगे। विद ड्यूल चैनल एबीएस बाइक का ड्राइव वेट है 174 केजी और सीट हाइट है 807 एए। दोस्तों Bajaj Pulsar Ns4002 की शोरूम प्राइस है 185,000 रुपए।

दोस्तों ये थी हमारी पर्सनल फिक्स top five bikes under 2 लाख।
आपको इनमें से कौन सी बाइक पसंद आई। कमेंट जरूर करें।

डिस्क्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों पर आधारित है। कृपया खरीदने से पहले डीलरशिप से पूरी पुष्टि करें। मॉडल, कीमत और फीचर्स समय के साथ बदल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top